नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को जरूर पिलाएं विटामिन-ए की खुराक

0
7
Advertisement

शाहजहांपुर। नौ माह से पांच साल तक के लक्षित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह की 27 दिसम्बर 2023 को शुरुआत की गई। इस माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 4.12 लाख बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर एएनएम, आंगनबाडी और आशा के माध्यम से बच्चों को बुलाकर विटामिन-ए की दवा पिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने कंपोजिट विद्यालय मण्डी में कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर किया। सीएमओ डॉ आर.के. गौतम ने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी पिलाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पी.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्देश्य धात्री महिलाओं को 6 माह तक बच्चों को केवल स्तनपान कराने की सलाह देना है। 6 माह के बाद बच्चों को स्तनपान के साथ पूरक आहार देने की शुरुआत करना साथ ही पूरक आहार के साथ दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखने की सलाह देना हैं। कुपोषण से बचाव करने और आयोडीन युक्त नमक खाने की सलाह देना है। साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सही खानपान और पौष्टिक आहार की सलाह दी जा रही है। स्थिति गंभीर होने पर समुचित उपचार के लिए उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भित किया जायेगा। उन्होंने बताया जनपद में लगभग चार लाख बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाना हैं। इस मौके पर हुदा जेहरा डीएमसी यूनीसेफ, वीरेन्द्र कुमार शर्मा जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, अर्बन कोअर्डिनेटर पुनीस सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहां

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here