ठंड से राहत के लिए जरूरतमंदो में वितरित हुए कम्बल

0
16
Advertisement

बहराइच । निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद की समस्त तहसीलों सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के साथ-साथ गरीबों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बीते मंगलवार तक तहसील प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 1140, नानपारा में 621, मिहींपुरवा में 202, कैसरगंज में 10, महसी में 1000, पयागपुर में 664 कुल 3637 कम्बल का वितरण किया गया है। इसके अलावा गैर सरकारी संगठनों द्वारा तहसील पयागपुर में 62 कम्बल का वितरण किया गया है। रंजन ने बताया कि तहसील सदर में 11, नानपारा में 10, मिहींपुरवा में 10, कैसरगंज में 12, महसी में 15, पयागपुर में 10, कुल 68 स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं।
एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा समस्त तहसीलों को निर्देशित किया है कि शीतऋतु में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहुंचाये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार के अनुसार कम्बल वितरण, अलाव के साथ-साथ रैन बसेरों का संचालन किया जाय। ताकि ठंड के दौरान बेघर व यात्रियों को कोई असुविधा न होने पाये।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here