लॉकडाउन जैसे हालात एक बार फिर ,15 राज्यों में अलर्ट

0
38
Advertisement

Weather Updates: वर्ष 2020- कोरोना महामारी किसे याद नहीं है. इसने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया था. इस दौरान लोगों की मौत ऐसे हो रही थी जैसे कोई ताश के पत्ते का महल गिर रहा हो। इस दौरान लोग घरों में कैद हो गए थे। क्योंकि घर के बाहर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा था। कुछ ऐसा ही खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है, लेकिन इस बार कुदरत का कहर बरप सकता है। जी हां इसको लेकर आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी भी की गई है। आईएमडी ने कहा है कि जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकला जाए। 15 राज्यों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी हुई है।

Advertisement

आईएमडी ने 15 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी देश के 15 राज्यों के लिए जारी की गई है, दरअसल कुछ राज्यों में भारी बारिश बर्फबारी का खतरा मंडरा रहा है, जबकि कुछ राज्य अति गंभीर प्रदूषण औऱ घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं. यही कारण है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

किन राज्यों को लेकर जारी हुई चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक 23 नवंबर यानी शनिवार तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने के आसार जताए हैं। यही कारण है कि उत्तर भारत समेत दक्षिण पूर्वोत्त के राज्यों में इन दिनों लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

मौसम की जानकारी देने वाली संस्था आईएमडी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनं में पश्चिम विक्षोभ का असर देश के कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा. इससे इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। जैसे तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी, असम, मेघालय, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार के अलावा नागालैंड औऱ मणिपुर में भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।

आकाशी बिजली गिरने की संभावना

कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ आंधी चलने के भी आसार बने हुए हैं। यही नहीं बिजली भी गिरने का पूर्वानुमान है. यही कारण है कि लोगों को जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। लॉकडाउन जैसे हालातदेश के कई इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं। दरअसल इन इलाकों में बारिश बिजली गिरने के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से लोगों को घरों में ही रहना होगा, ऐसे में आने वाले कुछ दिनों का राशन भी स्टोर करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कुछ जरूरी सामान अपने घरों में भर लें. क्योंकि कुछ इलाके आने वाले कुछ दिनों तक खतरनाक वायु प्रदूषण की चपेट में भी रहने की संभावना है।

आईएमडी की मानें तो इस बार ठंड कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उत्तर भारत में अभी से सर्दी का एहसास हो रहा है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान से लेकर दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाएं चलने लगी हैं. सुबह रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की जा चुकी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here