कुख्यात भूमाफिया हिस्ट्रीशीटर तारा सिंह बिष्ट को जिला बदर।

0
757
Advertisement

Advertisement

लखनऊ: गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनीत खंड के निवासी तारा सिंह बिष्ट पुत्र दिलीप सिंह चिनहट, गोमती नगर विस्तार, भरवारा आसपास का क्षेत्र विकसित नहीं था तब से ही तारा सिंह बिष्ट विकसित हो रहे ग्रामीण क्षेत्र को देखते हुए तत्कालीन समय में विवादित जमीन प्लाट व खेतों की उभय पक्षों को धोखे में रखते हुए भोले भाले व्यक्तियों को वापस जमीन दिलाने हेतु भरोसा देकर खुद जमीन मालिक को बहला-फुसलाकर अथवा ना मानने पर अपने आतंक का खौफ दिखाकर आम जनमानस को डरा धमका कर हर संभव प्रयास करते हुए धोखाधड़ी कर जमीन व प्लाट और खेतों को अपने नाम से करवा लेता था। सीधे साधे लोगों को सरकारी व अन्य खाली प्लाटों/खेतों को अपना बताते हुए जमीन के कागजात के साथ कूटरचित ढंग से धोखाधड़ी कर जमीन/प्लाट अथवा खेतों को बेचने का काम करता है, इसके द्वारा अत्यधिक संख्या में भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर/धमका कर उसकी जमीनों को कब्जा कर प्लाट बनाकर बेचा गया,
पीड़ित व्यक्तियों में से कुछ व्यक्तियों ने हिम्मत जुटाकर वर्ष 2003 से पुलिस में शिकायत करना प्रारंभ किया गया, जिसमें अब तक विभिन्न थानों में कुल 23 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं वर्तमान में भी इसके भय व आतंक के वजह से इसके विरुद्ध कोई भी शिकायत करने को हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। थाना गोमती नगर कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ द्वारा इसके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु श्रीमान न्यायालय पुलिस आयुक्त को आख्या प्रेषित की। जिस पर श्रीमान न्यायालय पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सीमा से जिला बदर किए जाने हेतु आदेश पारित किया गया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here