अवैध तमंचा, कारतूस सहित दो चोर गिरफ्तार

0
35
Advertisement

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा बन्द मकानो के ताले तोडकर चोरी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तगण, एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक नाजायज चाकू मय चोरी किये गये सामान के साथ किये गये दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर बन्द मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो नफर अभियुक्तगण जुल्फिकार (40) पुत्र इकरार, नि0 मो0 अण्टा निकट मोनी माण्टेसरी स्कूल कटहल वाली मस्जिद, थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर व अरशद अब्बासी(40) पुत्र सलीम निवासी मो0 सिंजई थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर को एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कार0 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू व चोरी गये माल के साथ ईदगाह के सामने तिकोने कब्रिस्तान की दीवार के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने संयुक्त रूप से बताया कि हम दोनो मिलकर आसपास के मोहल्ले व क्षेत्र में घूमफिरकर बंद मकानो को तलाश करते हैं और फिर मौका पाकर घरो के ताले तोड़कर घर में घुसकर जेवर, रूपये इत्यादि चोरी कर लेते हैं। चोरी के जेवरात चलते फिरते लोगो को ओने पोने भाव में बेच कर रुपयों को आपस में बाट लेते हैं।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here