
शाहजहांपुर। विकासखंड पुवायां के ग्राम अगौना बुजुर्ग में इफ्को द्वारा कंबल वितरण एवम् किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया शामिल हुए। इस दौरान सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने लगभग 400 लोगो को ठंड से बचाने के लिए लोगों को कंबल वितरण किया और कहा कि गरीब मजलूमों की मदद करना सबसे बड़े पुण्य का काम है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथासम्भव मदद करें। तत्पश्चात विकास खंड खुटार के ग्राम अटकौना में सर्व धर्म मानव सेवा मिशन द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी, ब्लाक प्रमुख पुवायां श्रीमती नीलम देवी, ब्लाक प्रमुख पति सुरजन लाल, अनुराग सिंह, रणवीर सिंह, अंकुर कुमार, अजीतेंद्र कुमार, किशन कुमार सिंह, बाबा हरविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।