शाहजहांपुर। हनुमत पूजन और विघ्नहर्ता गणेश गौरी की स्थापना के साथ मुमुक्षु महोत्सव का शुभारंभ हो गया। पूजन प्रारंभ हुआ, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरुण देवता और नवग्रह पूजन के साथ नवान्ह परायण का पाठ आरम्भ हुआ। यह पाठ तीन मार्च तक लगातार चलेगा। मुख्य यजमान के रुप में डा. आलोक कुमार सिंह ने किया। पूजन पंडित आदेश पाण्डे व पंडित धीरज मिश्रा ने संपन्न कराया। नवान्ह परायण के साथ आज से आरंभ मुमुक्षु महोत्सव के तहत आज 25 फरवरी (रविवार) से आरंभ हो रही देश के प्रख्यात संत विजय कौशल की रामकथा की मुमुक्षु आश्रम में वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। प्रशासन की ओर से आज नगर मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र कुमार और सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने कथा स्थल का निरीक्षण किया। एस.एस कालेज के सचिव डा. अवनीश कुमार मिश्रा ने उन्हें तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। मुमुक्षु महोत्सव के समापन पर आगामी तीन मार्च को मुमुक्षु आश्रम की ओर से रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कारसेवको का सम्मान किया जाएगा। एस एस कालेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में अपनी लेखनी के माध्यम से आंदोलन को सहयोग करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान डा. अवनीश मिश्रा, डा. अनुराग अग्रवाल, सुयश सिन्हा, डा. शिशिर शुक्ला, डा.एस पी डबराल, चंदन गिरी गोस्वामी, डॉ कविता भटनागर, डॉ श्रीकांत मिश्रा, डॉ संदीप दीक्षित, सर्वेश मिश्रा धांधू, शिवओम शर्मा, मंजीत कुमार सिंह, सत्यपाल, रवि बाजपेयी, रामनिवास गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हनुमत पूजन, गणेश स्थापना के साथ मुमुक्षु महोत्सव का हुआ शुभारंभ, आज से आरंभ होगी रामकथा
Advertisement
Advertisement
Advertisement