बृद्धावस्था पेंशनरों के बैंक खाते में परिवर्तन कर दो करोड वावन लाख रूपये का गबन करने वाला गिरफ्तार

0
19
Advertisement

शाहजहाँपुर। ज्ञात हो कि 28 जुलाई 2023 को वादिनी श्रीमती वन्दना सिह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शाहजहाँपुर ने थाने पर तहरीरी सूचना दी गई थी कि समाज कल्याण विभाग में बृद्धावस्था पेंशनरों के बैंक खाते में परिवर्तन कर रूपयों का गबन किया गया है। इस सूचना के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 646@23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम राजेश कुमार आदि 09 नफर अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान संकलित किये गये साक्ष्यो के आधार पर वृद्धावस्था पेन्शनरों के बैंक खाते में परिवर्तन कर रूपयो का गबन करने जैसा गम्भीर अपराध कारित करने वाले जयपाल कश्यप(38) पुत्र बल्ला निवासी ग्राम कुरिया कलां थाना कांट, शाहजहाँपुर हाल निवासी नई बस्ती मौजमपुर थाना कोतवाली शाहजहांपुर व. अनूप कुमार उर्फ सोनू(28) पुत्र मक्काराम निवासी ग्राम कचनार थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर का नाम प्रकाश मे आया तथा इनके विरूद्ध ठोस साक्ष्यो के आधार पर मुखबिरखास की सूचना के आधार पर निरीक्षक वीरन्द्र सिंह अपराध शाखा मय टीम व थाना सदर बाजार टीम ने थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत कचहरी तिराहे से मय एक अदद लेपटाप, 6 अदद मोहरें ,146 आधार कार्ड की छायाप्रति व 146 आईडी की छायाप्रति, 51 अदद पासबुक कार्ड, 25 बैंक पासबुक ,4 अदद मोबाइल फोन, 14 सूची खाता संख्या ,4 अदद आवेदन प्रार्थना पत्र वृद्ध अवस्था पेंशन हेतु 3215 रूपया नकद, पेन कार्ड 3 अदद, 2 अदद आधार कार्ड 7 अदद एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। बृद्धावस्था पेंशन गबन के मुख्य अभियुक्त राजेश कुमार तत्कालिन समाज कल्याण अधिकारी ने 23 फरवरी 2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करके जेल गया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here