Home अभी-अभी वार्ड बॉय, गार्डो की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी पहुंचे अस्पताल

वार्ड बॉय, गार्डो की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी पहुंचे अस्पताल

0

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राजकीय स्वसाशी महाविद्यालय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, हेल्थ डेस्क, सर्जन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, जनरल महिला व पुरुष वार्ड, आपातकालीन कक्ष तथा एक्सरे कक्ष व बाल रोग कक्ष आदि का निरीक्षण किया। वार्ड बॉय तथा गार्डो की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने सबसे पहले आपातकलीन विभाग का निरीक्षण किया। आपातकलीन कक्ष में डॉ0 अनुराग पाराशर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी को मौजूद लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज राजेश कुमार को निर्देशित किया कि बाहर की ओर भी एक हेल्प डेस्क बनवाये जिससे कि आने वाले मरीजों को सहायता मिल सके यदि मरीज इमरजेंसी का नही है तो उसे उचित स्थान पर भेजा जा सके। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बेड के लिए प्रतीक्षा न करना पड़े यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होने प्राचार्य को जगह चिन्हित कर बेड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सभी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें तथा उन्हें आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी मरीज से दुर्व्यवहार या लापरवाही बरतने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version