मौसम ने बदली करवट, गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

0
154
Advertisement

लखनऊ। सर्दी की दस्तक देने के साथ मौसम में सोमवार को बारिश का अंदेशा भी है। जहां रविवार को दिन में गर्मी हो रही थी। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों में गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी से हल्की बारिश के आसार हैं। तो वहीं अब मौसम का मिजाज भी बदल चुका है. जहां पिछले दिनों गर्मी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं अब मौसम को लेकर राहत मिलने वाली है।

Advertisement

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ रविवार को सक्रिय हो चुका है। इसके चलते प्रदेश भर के ज्यादातर हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश अगले दो दिनों तक हो सकती है। बुधवार से मौसम एक बार फिर साफ रह सकता है। हालांकि तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश की बौछारें पड़ने वाली है, जिसके बाद ठंड का एहसास होगा। इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह ठंड का एहसास होने लगा है हालांकि दिन में चिलचिलाती धूप से गर्मी का सामना भी करना पड़ता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को बारिश हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार (16 अक्टूबर) को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश होगी, इसके अलावा कई राज्यों में तो तूफान और बिजली कड़कने की भी आशंका है। वहीं यूपी और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि यमुनोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी होगी, जिसके बाद ये भविष्यवाणी सच हुई और यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों समेत सप्त ऋषिकुंड में रविवार दोपहर तक जमकर बर्फबारी हुई। वहीं दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां केरल और तमिलनाडु में पहले ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम विभाग ने अब अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली कड़कने और तूफान की आशंका है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here