Advertisement

बाराबंकी। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और संस्कृति को संजो कर रखने में यथासंभव योगदान भी देना चाहिए। भारतीय नव संवत्सर के महत्व को आमजनमानस तक पहुंचाने एवं राष्ट्रभावना को प्रबल करने के लिए नव संवत्सर महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन जिले में किया जा रहा है, जिसमें यहां के निवासी प्रत्येक व्यक्ति से अपील की जाती है कि वह अपना योगदान देकर आयोजन को सफल बनाएं।यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अभिषेक ने डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक के सभागार में तैयारी बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय नव संवत्सर महोत्सव 17 मार्च से 20 मार्च 2023 तक जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। घरों पर भारतीय संस्कृति के प्रतीक ध्वज लगाए जाएंगे। नव संवत्सर महोत्सव आयोजन से पूर्व यानी 16 मार्च को शहर के दस चौराहे पटेल चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, कंपनीबाग चौराहा, छाया चौराहा, नेबलेट तिराहा, धनोखर चौराहा, नाका सतरिख चौराहा, पलहरी चौराहा, बड़ेल चौराहा तथा रामनगर तिराहा को भारतीय नव संवत्सर पर भारतीय संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज, झण्डियों, लाइट आदि से सजाया जाएगा। इसके साथ ही शहर सीमा पर हाइवे पर तीन स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि 17 मार्च को धनोखर तालाब पर 21 हजार दीपों से दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 18 मार्च को शहर के सभी प्रमुख मार्ग से होते हुए बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसमें 2100 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लोग नव संवत्सर की अलख जगाएंगे। 19 मार्च को नारी चेतना पर केन्द्रित नव संवत्सर गौरव पद-यात्रा नारी शक्ति की अगुवाई में धनोखर चौराहा से नागेश्वरनाथ तक निकाली जाएगी। नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में दीपदान व अन्य संगीत के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। वहीं 20 मार्च को पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे, जिसमें मेले का आयोजन होगा, जहां पर फन जोन व फूड जोन बनेंगे, प्रदर्शनी लगेंगी, मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे वहीं देर शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ नव संवत्सर महोत्सव का समापन होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संघ चालक डाॅ0 आर0एस0 गुप्ता ने कहा कि एकता में ही शक्ति होती है, और जब बात हमारी संस्कृति के प्रचार-प्रसार की है तो हम सभी को मिलकर नव संवत्सर महोत्सव को सम्पन्न कराना है। इस तैयारी बैठक में शिक्षा, साहित्य, अधिवक्ता, चिकत्सा, व्यापारी, विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं, जिन्हें महोत्सव आयोजन में अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निर्वहन करनी हैं। 16 मार्च से शहर के जिन 10 चौराहों को सजाया जाएगा तथा स्वागत द्वार बनाए जाएंगे वह नव संवत्सर तक सजे रहेंगे। प्रत्येक चौराहे की सजावट और स्वागत द्वार की जिम्मेदारी एक-एक संगठन को दे दी गयी है। बैठक का संचालन जिला कार्यवाह सुधीर ने किया। इस मौके पर नव संवत्सर आयोजन के संयोजक विपिन राठौर, पंकज गुप्ता ‘पंकी’, सह संयोजक प्रदीप जैन, सह संयोजक रंजन, सक्षम जिला संयोजक श्रवण सिंह, माविक जिला प्रमुख परितोष वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, विजयानंद बाजपेयी, मनीष परिहार, डाॅ0 सुजीत चतुर्वेदी, आशीष आनंद, डाॅ0 विनय दास, अम्बरीष अम्बर आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here