जिलाधिकारी ने निवेशकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु किया आश्वस्त

0
15
Advertisement

शाहजहाँपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 03 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का सजीव प्रसार जनपद के होटल ग्राण्ड आर्क में किया गया। जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के दौरान कुल 168 उद्यमियों द्वारा 6220 करोड़ के एमओयू किये गये जिससे संभावित 107़98 से अधिक लोगो को रोजगार मिल सकेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने जनपद में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निवेश को बढ़ाए जाने के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जनपद स्तर पर  कई बैठकों का आयोजन कर उद्यमियों को निवेश के लिये प्रोत्साहित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप लक्ष्य से कई गुना अधिक निवेश सम्भव हो सका है। उन्होने कहा कि इससे जनपदवासियों के लिये बेहतर रोजगार के मार्ग प्रशस्त होगें। जिलाधिकारी ने सफल आयोजन हेतु सभी उद्यमियों, मुख्य विकास अधिकारी एवं उद्योग विभाग की पूरी टीम की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि यह उद्यमियों के विश्वास, समय और धन तीनों का जनपद के लिये निवेश है। उन्होने सभी निवेशकों का स्वागत करते हुये निवेश सेक्टर से जुड़े सभी लोगो को सहयोग के लिये धन्यवाद भी किया। उन्होने कहा कि कोई भी निवेश छोटा या बढ़ा नही होता है, उद्यमशीलता एक प्रकृति है। प्रत्येक निवेशक महत्वपूर्ण है इसलिये जनपद में निवेश हेतु सभी का स्वागत है। उन्होने नये निवेशकों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम पूरे फरवरी भर खुला रहेगा। यदि कोई उद्यमी निवेश करना चाहता है तो सम्पर्क कर सकता है, उसे पूरी और सटीक जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने कार्यक्रम को जन-जन तक पहंुचाने के लिये इसके प्रचार-प्रसार में सहयोग करने हेतु मीडिया के सभी बन्धुओं का आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये माननीय विधायक कटरा श्री वीर विक्रम सिंह ने निवेशकों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि कटरा क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा के साथ भूमि की कीमते बरेली की तुलना में कम है, जिससे निवेश हेतु अपार सम्भावनाएं है। माननीय विधायक जलालाबाद श्री हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रशासन का हर सम्भव सहयोग मिलने से औद्योगीकरण तेजी से हो रहा है। उन्होने जलालाबाद क्षेत्र में निवेश हेतु निवेशकों को आमंत्रित किया। एमएलसी डा0 सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बना है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्योगों को निरन्तर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। बेहतर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के चलते निवेशक भी आकर्षित हो रहे रहे हंै, जिससे इतना अधिक निवेश सम्भव हो सका है।
कार्यक्रम के दौरान उद्यमी डॉ केशव ने बताया कि शाहजहांपुर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से रोड कनेक्टिविटी बेहतर हुई है तथा शिक्षा के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने बताया कि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शीघ्र ही चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाए जाने की योजना है।
मेडिकल डिवाइस निर्माण से संबंधित उद्यमी श्री विनय अग्रवाल ने सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इससे उद्यमियों को और अधिक सुगमता के साथ निवेश के अवसर मिल सकेंगे।
 रियल स्टेट में कार्य करने वाले उद्यमी श्री प्रिंस गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा उद्यमियों की सहूलियत और फायदे के लिए किया गया यह एक उत्कृष्ट कार्य है। एक ही विंडो के माध्यम से सभी एनओसी मिलने सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाती है।
शिक्षा से जुडे़ उद्यमी श्री रोहित गोयल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि शिक्षा को इसमें शामिल किया गया है, इसी के चलते प्राइमरी स्तर पर संचालित विद्यालय को बड़ा करने हेतु उन्होने निवेश किया है। इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
 होटल इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी श्री अभय सिंह ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सार्थक निवेश हेतु बेहतर प्रयास किए गए हैं जिससे निवेश का अधिकतम लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है उसी प्रकार हमारा शाहजहांपुर सर्वोत्तम महानगर बनेगा ऐसा सभी को विश्वास है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग श्री अनुराग यादव सहित बढ़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here