जिला करागार में निरुद्ध बंदियों को दिया जायेगा व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण

0
17
Advertisement

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में कौशल विकास मिशन अन्तर्गत जेल स्किल ट्रेनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के कारागार में निरुद्ध बंदियों को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जारी शासनादेश में दिये गये प्राविधानों के अनुसार कौशल प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने व आजीविका अर्जन हेतु सम्भावनाओं की दृष्टि से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु वंदियों का चिन्हीकरण कराया जायेगा। समिति की सहमति के अनुसार ट्रेनिंग पार्टनर का चयन भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कौशल विकास एवं कारागार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बंदियो का चिन्हान्कन समय से कराया जाये। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में निरूद्ध बंदियों के रूचि के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित हुआ है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि पूर्व में आवद्ध प्रशिक्षण प्रदाता ई-आश्रम इन्फोटेक प्रा० लिमिटेड का चयन उक्त प्रशिक्षण हेतु किया गया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को एक सप्ताह के अन्दर लाभार्थियों का चयन किये जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान  प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती नेहा सिंह, प्राचार्य आई.टी.आई. श्री नागेन्द्र सिंह, अधीक्षक जिला कारागार श्री मिजाजी लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री अखंड प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here