
शाहजहांपुर। प्रवीण कुमार रवि कुमार अभिषेक कुमार तीनों आपस में मित्र हैं ग्राम मोहम्मदपुर भुज थाना बीसलपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों मित्रों ने पैदल चलकर अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने का प्लान बनाया कल शाम 5 बजे अपने गांव से प्रस्थान किया रात्रि में निगोही रेन बसेरा में रात बिताई उसके बाद सुबह निगोही से प्रस्थान किया दोपहर में रास्ते में भोजन किया उसके बाद फिर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया देर शाम 5:30 बजे हथोड़ा बुजुर्ग गांव से होते हुए आगे के लिए प्रस्थान किया रात बिताने के लिए पूछा तो बताया विनोबा सेवा आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद आगे प्रस्थान करेंगे 22 तारीख तक पहुंचाने का लक्ष्य बताया हथोड़ा बुजुर्ग गांव में भक्तों ने स्वागत किया तथा जलपान गृह कराया उसके बाद आगे के लिए प्रस्थान किया कुछ लोगों ने नगद कैश दिया मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए तो कुछ लोगों ने प्रसाद दिया पहुंचने पर बताया रवि कुमार ने पहले से ही प्लान बनाया था जिस दिन राम मंदिर बनेगा पैदल पहुंचकर वहां दर्शन करेंगें।