
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे। बता दें कि ददरौल के भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का पांच जनवरी को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह लिवर की बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने स्वर्गीय मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया तथा पुष्पार्पण किया। इसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने यहां दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर आदि साथ रहे।