इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता

0
14
Advertisement

बहराइच । उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा मंगलवार को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्राची पवार, कार्यक्रम प्रभारी देवेश शुक्ला, अजय गुप्ता, विनम्र शुक्ला, अखिलेश चौधरी एवं विकास वर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अलोक कुमार, वरिष्ठ सहायक पारसनाथ शर्मा एवं अब्दुल राशिद, शिखर खरे, पीआरडी जवान, उप क्रीडाधिकारी अभिषेक व अनुपमा धानुक, खेल प्रेमी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, प्रतिभागी खिलाड़ी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक-बालिका 100 मी. दौड़, जूनियर व सीनियर बालक-बालिका 100 व 1500 मीटर दौड़ तथा सब जूनियर बालिका कबड्डी व सीनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सब जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विकास खण्ड बलहा के साजिद व बालिका वर्ग में फखरपुर की सना, जूनियर बालक वर्ग में मिहींपुरवा के अमरदीप व बालिका वर्ग में फखरपुर की निधि शुक्ला, सीनियर बालक वर्ग में मिहींपुरवा के आशुतोष मौर्या व बालिका वर्ग में फखरपुर की नूरसबा, 1500 वर्ग मीटर सीनियर बालक वर्ग में फखरपुर के इस्लाम खां व बालिका वर्ग में सुमैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में विकास खण्ड पयागपुर व बालक सीनियर वर्ग में चित्तौरा की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त यिा। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित विजय खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराया गया। जबकि शिक्षा विभाग के अध्यापकों, खेल अनुदेशकों द्वारा प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here