अखिलेश यादव की जनसभा एवं श्रद्धांजलि सभा जनपद की ऐतिहासिक जनसभा होगी : गोप

0
92
Advertisement

बाराबंकी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनपद आगमन से कार्यकर्ताओं और जनता बहुत उत्साहित है। इस उत्साह से यह प्रतीत होता है है कि आगामी 16 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा एवं श्रद्धांजलि सभा जनपद की ऐतिहासिक जनसभा होगी।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव हिमांशु यादव के संचालन में मासिक बैठक में आगामी 16 जनवरी को पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की पुण्यतिथि पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन को लेकर तैयारी बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।गोप ने कहा कि अखिलेश यादव का बाराबंकी आगमन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाए उस प्रकार की तैयारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी को करनी होगी। हम स्वर्गीय नेता जी की उस बात को सिद्ध कर पाएंगे जो नेताजी बाराबंकी जनपद के बारे में कहा करते थे कि इटावा मैनपुरी के बाद मैं सबसे ज्यादा विश्वास बाराबंकी जनपद पर करता हूं।
रामनगर विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव सच्चे समाजवादी नेता थे उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगा दिया। 16 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव का आगमन मेरे कार्यक्षेत्र मेरी विधानसभा में हो रहा है इसलिए मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से लगें। जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि सभा स्थल पर जिसकी जहां तैनाती की जाएगी वह वहां पर पूरी मुस्तादी से अपने कार्य को अंजाम देगा। बैठक को सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू ने भी सम्बोधिक किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, मौलाना असलम, चैधरी फरजान उस्मानी, शैलेंद्र सिंह आनंद, डॉक्टर कुलदीप सिंह, हिमांशु यादव, प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, मोहम्मद सबाह, नसीम कीर्ति, कामता प्रसाद यादव, रिजवान संजय यसवंत यादव, षिराज उस्मानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here