शाहजहांपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक भिटारा, ब्लॉक भावलखेड़ा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेन्द्र, फार्मासिस्ट अब्दुल रशीद, स्टाफ नर्स ममता आदि लोग उपस्थित पाए गए। कुल 42 मरीज ओपीडी में देखे जा चुके थे। चिकित्सालय के बाह्य और अंतः परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई कराने हेतु निर्देश किया। चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओपीडी रजिस्टर में क्रमांक नहीं भरा जा रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 बेड का कोविड अस्पताल को क्रियाशील कराने हेतु निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावलखेड़ा को केंद्र का निरीक्षण कर साफ सफाई की नियमित व्यवस्था, स्टाफ की उपलब्धता और चिकित्सीय व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने हेतु निर्देशित किए गए। सीएमओ ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हथौड़ा, जमुका का भी निरीक्षण किया गया। सभी सीएचओ को अपने फील्ड में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने को निर्देशित किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का सीएमओ ने निरीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement