शाहजहांपुर। पन्द्रह दिनों का पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमे जिलाधिकारी, जनपद शाहजहाँपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, शाहजहाँपुर, एआरटीओ प्रवर्तन, पीडब्लूडी अधिशासी अभियन्ता व थाना प्रभारी सदर बाजार, शाजहाँपुर ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। जिसमें शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढने को लेकर भारी वाहनों जैसे गन्ने का ट्रैक्टर,ट्रक, ट्राला बस आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाने हेतु निर्देशित किया गया, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को कार्य योजना बनाकर पखवाड़े को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए गए स्कूल के छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडिटों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय, शाहजहाँपुर से रैली का आयोजन कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए मार्ग पर बसों का औचक निरीक्षण तथा चालकों की काउंसिलिंग के साथ ही समस्त चालकों की सड़क सुरक्षा के संबंध में काउंसिलिंग एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत सीएमवीआर रुल्स तथा वर्तमान परिस्थितियों में एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवेज पर बस के सुरक्षित संचालन, लेन ड्राइविंग ओवरटेकिंग, ब्रेकिंग आदि की जानकारी दी जायेगी।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए डीएम
Advertisement
Advertisement
Advertisement