
रामसनेहीघाट,बाराबंकी। बाइक सवार को डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रामसनेहीघाट में भर्ती कराया गया है जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर टडिया गांव के निकट एक बाइक में हैदरगढ़ की तरफ जा रहे डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे जहां बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया वहीं दूसरी तरफ बाइक पर सवार करीब 24 वर्षीय शिवा सिंह पुत्र राजकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व बाइक सवार करीब 35 वर्षीय उधय भान पुत्र लंबरदार निवासी ककरहा मजरे अतरसुइया कोतवाली टिकैतनगर गंभीर रूप से घायल हो गए,बताया जाता है कि बाइक पर सवार दोनों लोग हैदरगढ़ दवा लेने गए थे वही से वापस आते समय हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस के साथ ही कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस को दी सूचना के बाद 108 एंबुलेंस लेकर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने गंभीर घायल युवक को लेकर सीएससी रामसनेहीघाट गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त कोतवाल ब्रजकिशोर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने हादसे के बाद सड़क पर मृत पड़े बाइक सवार को गाड़ी से मृत्यु की पुष्टि के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम सनेही घाट भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई जिसे कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस ने हटवाकर आवागमन बहाल कराया।