बोरवेल में गिरी डेढ साल की बच्ची, जेसीबी से खोदकर निकाला

0
39
Advertisement

शाहजहांपुर। डेढ साल की बच्ची एक बोरवेल में गिर गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी जेसीबी से खोदाई कराबर बमुष्किल उसे बाहर निकाला गया। बता दंे कि थाना निगोही क्षेत्र के गांव विरासिन निवासी अभिषेक ने अपने घर के बाहर बोरवेल के लिए गड्ढा खुदवाया था। करीब 20 फिट से ज्यादा गहरे गड्ढे को बोरी डालकर ढक दिया गया था। सुबह करीब दस बजे उनकी डेढ़ साल की बेटी रिचा खेलते हुए गढ्ढे के पास पहुंच गई। परिवार के लोगों के ध्यान नहीं देने पर रिचा गड्ढे में गिर गई। उसके रोने की आवाज को सुनकर परिवार वालों ने तलाश शुरू की। गड्ढे के अंदर झांक कर देखा तो रिचा दिखाई दी। काफी कम चैड़े गड्ढे से उसे निकालना संभव नहीं था। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एफएसओ डॉ. बीडी पटेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर सुबह 11 मिनट पर बचाव कार्य शुरू किया और 30 मिनट की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षण किया। उसकी तबीयत फिलहाल ठीक है। बच्ची को ठीक देखकर घर वालों की जान में जान आई।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here