सड़क सुरक्षा की पाठशाला में सड़क संकेतों की दी गई जानकारी

0
43
Advertisement

बाराबंकी। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आज आनलाइन सड़क सुरक्षा की पाठशाला में तीन प्रकार के सड़क संकेतों में आदेशात्मक, चेतावनी, सूचनात्मक संकेत के मुख्य मुख्य महत्वपूर्ण संकेत जैसे कि ढाबा, पेट्रोल पंप, स्कूल या जंक्शन आदि होने के बारे में जानकारी के साथ-साथ आदेशात्मक संकेत ओवरटेक और निर्धारित सीमा पर विशेष सावधानी रखने की जानकारी दी गई साथ ही साथ सफेदाबाद ओवर ब्रिज पर ओवरटेक ना करने ओवर भी डाल के बाद दर्शनिया कट वह आगे दारापुर कट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलों पर ओवरटेक ना करने के साथ-साथ बाराबंकी जनपद में ब्लैक स्पॉट दुर्घटना संभावित क्षेत्र की विशेष जानकारी दी गई अधिकतर हादसे दुर्घटना संभल क्षेत्र की जानकारी ना रखने ढाबा पेट्रोल पंप के संकेतों का ध्यान ना देने आगे जंक्शन यानी कि हाईवे पर चाहे स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे हो उस पर मिलने वाली सड़कों का ध्यान ना रखने (जंक्शन) से अधिकतर दुर्घटनाएं हो रही हैं। 28 जुलाई 2023 को कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना होती है जिसमें एक मृत्यु भी हो जाती है जनपद बाराबंकी में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों जैसे कि सफेदाबाद, असोनी अंडरपास, अश्विनी मोड़, कुरावली, शाहवपुर, मयूर ढाबा, पेट्रोल पंप, शुक्ला यात्री प्लाजा ढाबा, भयारा मोड़, बिदौंरा नहर, रानी बाजार, बुढ़वल पेट्रोल पंप, केसरी पुर मोड, चैकाघाट, लहाडरा मोड, निंदूरा टिकैट गंज, अमरून तिराहा, अनवारी औद्योगिक क्षेत्र, मामा नहर पुर, सलारपुर, नेट वीर बाबा चंदौली, बरेठी, बाराबंकी से हैदरगढ़ रोड पर मजीठा, हरक मनपुरिया, सराय हिजरा, भानमऊ, कोठी तिराहा, रसूलपुर मोड़, नई सड़क तिराहा, नैपुरा, दतौली, बहादुरपुर, चैबीसी, खरसतिया, गुटौना, मंगलपुर चैराहा बाराबंकी से रामसनेहीघाट की ओर रसौली ओवर ब्रिज, लक्वर बजहा, प्यारेपुर सरिया, सफदरगंज, सैदन पुर, कोटवा सड़क, दिलोना, दिलाना मोड़, मडुआ कट, नारायण ढाबा मोड़ उपरोक्त सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जनपद में आवागमन के दौरान विशेष ध्यान रखें अपने वाहन की गरिमा कम रखें विशेष रुप से विद्यालय वाहन आज की विशेष जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here