
बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के कैम्पस में मोहम्मद राकिब सचिव ताइक्वांडो एसोसिएशन बाराबंकी के द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने किया। जिसमें उत्तर प्रदेश की कई टीमों ने भाग लिया जैसे कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा आदि जनपदों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सर्वप्रथम मोहम्मद राकिब ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और श्याम जीत पासवान मोनू ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजक टीम ने सभी मेहमानों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज के परिवेश में अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे जीवन स्वस्थ रहता है और साथ ही साथ आत्मरक्षा के लिए भी जरूरी है। ताइक्वांडो को बच्चियों के अपने सुरक्षा के लिए भी सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल बढ़ते हुए अपराधों से निपटने के लिए अनिवार्य है।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों और बच्चियों को अपने जौहर दिखाने का भी मौका है इसमें कोई जीतेगा और कोई हारेगा। लेकिन हारने वाले को निराश होने की जरूरत नहीं है।क्योंकि हर प्रतियोगिता को खेल भावना से लेना चाहिए। हारने वाले को सीखने का मौका ज्यादा मिलता है।और आगे उससे बेहतर करके अपनी मंजिल तक पहुंचता है। खेल को सबसे ज्यादा महत्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया है जिन्होंने सपा सरकार रहते हुए तमाम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को यश भारती से सम्मानित करने का काम किया था और उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम देकर खिलाड़ियों के सम्मान में नया कीर्तिमान स्थापित किया था। मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं कि आप बहुत आगे बढ़े और सफलताएं आपके कदम चूमें।
मैं आयोजक मण्डल के सभी साथियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्हें अस्वस्थ करता हूं कि आप आगे इससे बड़ी प्रतियोगिता कराएं ताकि अपने जनपद का नाम प्रदेश और देश में रौशन हो और मेरी जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं आपकी हर सम्भव मदद करूंगा। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, जिला सचिव वीरेंद्र मौर्य प्रधान, रवि शंकर यादव, प्रोग्रामर प्राची यादव, रंजना, कुष्पाल सिंह आदि एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के कोच एवं बच्चों के अभिभावक गण और सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।