शाहजहांपुर। थाना खुटार क्षेत्र में गांव मानपुर निवासी पेस्टीसाइड व्यापारी हरवंश सिंह चंदी की पत्नी 42 वर्षीय हरजिंदर कौर को सांप के डसने से मौत हो गई। आनन फानन में हरजिन्दर को उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन मृतका का व्यापारी पति पत्नी के जीवित होने की आस में कई जतन करता रहा। उसने 36 घंटे तक पत्नी का शव फ्रीजर में रखा। जब उम्मीद टूट गई तो उसका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी हरवंश सिंह चंदी की पत्नी हरजिंदर कौर 13 जुलाई की रात कमरे में कुछ सामान लेने गई थीं तो इस दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। हरजिंदर कौर के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उन्हें खुटार सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां भी डॉक्टर ने हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। किसी ने झाड़ फूंक करने वाले बैगिया द्वारा जहर दूर कर देने की बात कही तो परिजनों ने जीवित होने की आस में हरजिंदर कौर का शव घर में ही फ्रीजर में रख दिया। पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी व आसपास के बैगिया बुलाकर झाड़ फूंक कराई गई। बैगिया लोगों ने भी हार मान ली और वापस चले गए। 36 घंटे बाद शनिवार सुबह हरजिंदर कौर का अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी हरजिंदर की मौत से पति हरवंश की गहरा सदमा लगा है।
जिन्दगी की आस में 36 घंटे तक फ्रीजर में रखा रहा पत्नी का शव
Advertisement
Advertisement
Advertisement