पीएम 07 जुलाई को वाराणसी में करेंगे पी.वी.सी. आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारम्भ

0
21
Advertisement

बहराइच। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 07 जुलाई 2023 को वाराणसी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को पी.वी.सी. आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जिला व ब्लाक स्तर पर तथा समस्त ग्राम सभाओं में सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में योजना से सम्बन्धित हितग्राहियों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व पीएम स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाय। कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को योजनाओं के लाभों के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की जाय।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग कर रहे खण्ड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निर्देश दिये गये कि 07 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री जी की वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रम को शासन के मंशानुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियों समय से पूर्ण कर ली जाय। साथ ही कार्यक्रम में मा. जनप्रतिनिधियों को भी समय से आमंत्रित किया जाय तथा उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आवासों की चाभी व आयुष्मान कार्ड का वितरण भी कराया जाय। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक 02 ब्लाक के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो अपनी देख-रेख में शासन की मंशानुसार कार्यक्रम सम्पन्न करायेगें। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायेगें। जबकि नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी व पीओ डूडा को जिम्मेदारी सौपी गयी है।
शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि आवश्यकतानुसार कार्यक्रम स्थल पर ही कार्ड बनाने की व्यवस्था भी की जाय। सम्बन्धित ग्राम सभाओं के पंचायत भवन अथवा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योजना से आच्छादित लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव भी मौजूद लोगों के साथ साझा किये जाय। कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सम्बन्धित प्रचार प्रसार सामग्री/बैनर/पोस्टर का प्रदर्शन किया जाय। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से एक दिन पूर्व 06 जुलाई को आशा, पंचायत सहायक एवं अन्य फ़ील्ड लेवल कार्मिकों द्वारा स्थानीय नागरिकों को कार्यक्रम की सूचना दी जाय।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रत्येक पंचायत सहायक द्वारा कम से कम 05-05 गोल्डेन कार्ड अवश्य बनाया जाय। सबसे अधिक कार्ड बनाने वाले पंचायत सहायकों को जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, पीडीडीआरडीए राजकुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here