शाहजहांपुर। श्रावण मास अगस्त 2023 तक चलने वाले होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु को मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कोतवाली,जलालाबाद में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक दौरान उन्होने श्रावण मास, कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कमेटी के सदस्यों से तैयारियों के सम्बन्ध में फीडबैक भी लिया। उन्होने कावड़ यात्रा मार्ग के मार्ग का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड मार्ग को 05 जोन तथा 17 सेक्टर में विभाजित करते हुये सम्वेदनशील स्थलों पर दोनों पालियों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। कांवड मार्ग पर सुचारू यातायात सुनिश्चित किये जाने की व्यवस्था की गयी है। कांवड मार्ग में पड़ने वाले सम्वेदनशील स्थलों, प्रस्तावित शिविरों को चिन्हित कर लिया गया है। कांवड यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कुल प्रस्तावित 41 शांति कमेटी की बैठकों के सापेक्ष सभी 32 बैठकें आयोजित की जा चुकी है। कांवड़ मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल व यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गये है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि श्रावण माह के दृष्टिगत मंदिरों@ जलाशयों पर साफ-सफाई, विजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्था कर ली गयी है। कावंड़ियों की सुविधा हेतु प्रस्तावित शिविरों में खान-पान, प्याऊ आदि की समुचित व्यवस्था करायी जा रही है। सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कांवड़ मार्गो पर निरीक्षण कर लिया गया है, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये। कांवड़ यात्रा में कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए अधिकारी अभी से व्यवस्था दुरुस्त कर लें। कन्ट्रोल रूम निरन्तर क्रियाशील रखे, जिन पर आकस्मिकता की स्थिति में सूचना दी सके। बैठक के दौरान एडीजी पीसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कावड़ यात्रा को सकुशल समस्त व्यवस्थाएं, समय से पूर्ण करने के मण्डलायुक्त ने दिये निर्देश
Advertisement
Advertisement
Advertisement