शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का ससमय निस्तारण कराया जाए, किसी भी दशा में पोर्टल पर आवेदनों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने सहायक अभियंता लघु सिंचाई को एक सप्ताह के भीतर औद्योगिक क्षेत्र में भूगर्भ जल संरक्षण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापना से संबंधित जागरूकता कैंप लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए। उद्यमियों ने स्टांप विक्रेताओं द्वारा मूल्य से अधिक पैसा वसूल किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मूल्य से अधिक कीमत वसूलने वाले स्टांप विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। बनतारा एवं अटसलिया के बीच विद्युत घर की स्वीकृति के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही भूमि पर कब्जा प्राप्त कर विद्युत विभाग को भूमि हस्तांतरण किया जाये। मोहम्मदी रोड से हथौड़ा चौराहा तक स्ट्रीट लाइट का कार्य तीन दिन के भीतर पूर्ण कराते हुए आख्या प्रेषित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। अग्निशमन केंद्र जमौर का कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement