इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में योग सप्ताह का हुआ भव्य शुभारम्भ

0
1
Advertisement

बहराइच। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योगाभ्यास कार्यक्रम में जोड़ने के उद्देश्य से 15 से 21 जून 2023 तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों तथा अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर व भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जबकि सामूहिक योगाभ्यास का संचालन योगाचार्य दीप नारायण पाल व योग प्रशिक्षक प्रवीण वर्मा तथा डा. तौसीफ अहमद ने कराया।
योग सप्ताह के २ाुभारम्भ अवसर पर आयोजित हुए सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन एवं घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशांक आसन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकराआसन, भुजंगासन, सेतुबंधआसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, २ालभ आसन, नाड़ी २ाोधन, २ाीतली प्राणायम, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायम इत्यादि योगासनों का अभ्यास कराया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि देश के यशस्वती प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा एवं प्रयासों से सम्पूर्ण विश्व में योगा की नई पहचान स्थापित हुई है। आज योग लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है।योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के सम्मिलित होने पर डॉ. त्रिपाठी ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि योग हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है यह देश के ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। योग का महत्व विश्व स्तर पर भी बढ़ता जा रहा है। योग के महत्व का उल्लेख वेदों, पुराणों व अन्य धार्मिक ग्रन्थों में भी किया गया है। डीएम ने कहा कि स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने में योग अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
डीएम मोनिका ने जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं, सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, स्वयं सेवी व समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों, उद्यमियों एवं व्यापारियों, धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों, युवक-युवतियों तथा छात्र-छात्राओं व आमजन से अपील की कि योग सप्ताह अन्तर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों विशेषकर नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 को इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में सम्मिलित होकर आयोजन का सफल बनाएं तथा निरोग रहने के लिए योगा को अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में शामिल करें।  
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीएफओ बहराइच संजय २ार्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार गुलशन, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, आयुष चिकित्सक डॉ पीयूष नायक व अन्य अधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here