डीएम की अध्यक्षता में वरासत अभियान व स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक

0
17
Advertisement

बहराइच । वरासत अभियान व स्वामित्व योजना की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पाया कि निर्वादित वरासत अभियान के अन्तर्गत जनपद में 31 मई 2023 से 15 जून 2023 तक चलाये गये विशेष अभियान के प्रथम चरण में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा राजस्व कर्मीयों द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए जनपद की कुल 1392 राजस्व ग्रामों में लेखपालों द्वारा सत्यापन में 2936 मृतक खातेदारों की संख्या पायी गयी जिसमें से राजस्व निरीक्षकों द्वारा अब तक 1906 वरासत दर्ज कराये गये तथा 1230 वरासत के प्रकरणों में आदेश पारित किये गये। उल्लेखनीय है कि वरासत अभियान के प्रथम चरण में 1076 खतौनी में वरासत दर्ज होने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी राजस्व कर्मियों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी मृतक खातेदार के वारिसानों का वरासत होने से छूटने न पाये।
इसी प्रकार आबादी सर्वेक्षण की स्वामित्व योजना की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में 1207 ग्रामों में ड्रोन द्वारा सर्वे करा लिया गया है तथा अब तक 53 हजार 164 ग्रामीणों को मालिकाना हक सम्बंधी प्रमाण पत्र घरौनी का वितरण किया गया है। डीएम ने तहसीलदारों को निर्देश दिया कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत गलत रिर्पोटिंग करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लेखपालवार प्रति दिन प्रगति की तुल्नात्मक रिपोर्ट तैयार कर आख्या प्रस्तुत की जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर पर आईजीआरएस सन्दर्भो के निस्तारण के सम्बंध में असंतुष्ट की फीडबैक अधिक प्राप्त हो रही है। उन्होंने तहसीलों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस संदर्भो के निस्तारण आख्या पर असंतुष्ट दिखाया गया है ऐसे विगत तीन-चार महीने के प्रकरणों की लेखपालवार समीक्षा की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि धारा 24 के लम्बित प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारण किया जाय। निस्तारण कार्यवाही की जीओ टैग फोटोग्राफ आख्या के साथ उपलब्ध कराये जाय। जिन प्रकरणों में पुलिस बल की आवश्यकता हो ऐसे प्रकरणों में पुलिस का भी सहयोग लिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, जिला सांख्यकीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय, नानपारा पीयूष कुमार, कैसरगंज के अजय यादव, मिहींपुरवा के अम्बिका चैधरी, पयागपुर मुकेश कुमार शर्मा, महसी नायब तहसीलदार सौरभ सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here