जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र रेती एवं सराय काइयां का किया आकस्मिक निरीक्षण

0
14
Advertisement

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र रेती एवं सराय काइयां में आयोजित अर्बन हेल्थ न्यूट्रीशन एंड सेनिटेशन डे के सत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अर्बन हेल्थ न्यूट्रीशन एंड सेनिटेशन डे के दौरान गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि जांच के अतिरिक्त उनका टीकाकरण कर आवश्यक दवाओं, आयरन, जिंक आदि का वितरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त बच्चों का वजन, लंबाई आदि की माप लेने के साथ ही उनका नियमित टीकाकरण कराया जाता है एवं उन्हें आयरन आदि की खुराक भी दी जाती है।
जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण सत्र में निर्धारित लक्ष्य से कम बच्चों के आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य करवाया जाये। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यू लिस्ट के अनुसार संबंधित बच्चों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें टीकाकरण केंद्र पर अवश्य आने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने टीकाकरण हेतु आए बच्चों की लंबाई, वजन आदि भी चेक कराया तथा उनके निर्धारित प्रपत्र में अंकन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनो आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध वजन मापक, लंबाई मापक आदि उपकरणों को भी देखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुष्टाहार वितरण रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त केंद्रों के उपलब्ध स्टॉक का मिलान स्टाक रजिस्टर से कराते हुए तीन दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुष्टाहार का वितरण पात्रों को निर्धारित समय पर किया जाये एवं स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर अद्यतन रखें जाये। इसके साथ ही उन्होंने अर्बन हेल्थ न्यूट्रीशन एंड सेनिटेशन डे को निर्देशों के अनुसार पूर्ण गंभीरता के साथ आयोजित कराए जाने के निर्देश भी दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र रेती को जाने वाले मार्ग के अत्यंत संकरा एवं कच्चा होने पर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि मार्ग में इंटरलाकिंग एवं नाली बनवाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।निरीक्षण के दौरान यूनिसेफ के माता प्रसाद उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here