शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग एवं पंचायत सचिवालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। पंचायत सचिवालय के आस पास एवं गांव की अन्य गलियों में साफ सफाई का उचित प्रबंध न मिलने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में तैनात सभी 4 सफाई कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने एवं जवाब तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गांव में स्थित मार्गों एवं नाली के पत्थरों के क्षतिग्रस्त पाए जाने, गांव के मार्गों पर जलभराव मिलने तथा सफाई के उचित प्रबंध न पाये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर का जवाब तलब किए जाने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत सचिवालय हथौड़ा बुजुर्ग के निरीक्षण के दौरान ग्राम स्तर पर तैनात विभिन्न विभागों के कार्मिकों की उपस्थित पंजिका नहीं मिली एवं पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका ग्राम प्रधान के पास है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पंचायत सचिव सौरभ गुप्ता एवं ग्राम प्रधान ओम प्रकाश का जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर तैनात सभी कार्मिक जैसे लेखपाल, सफाई कर्मचारी, पंचायत सचिव, आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी आदि नियमित रूप से पंचायत भवन में उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी सहायता हेतु स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में निर्धारित रोस्टर के अनुसार महिला कांस्टेबलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु पत्र पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
ग्राम पंचायत हथौड़ा बुजुर्ग में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी 4 सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए किया जवाब तलब, जिला पंचायत राज अधिकारी का भी जवाब तलब करने के निर्देश
Advertisement
Advertisement
Advertisement