LPG Price 1 May 2023, नए महीने के शुरुआत के साथ ही राहत भरी खबर आई है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है। देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Price) की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये घटा दिए गए हैं। नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। सुबह तेल मार्केटिंग कंपनी की ओर से इस बारे में जानकारी जारी कर दी गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है।
मजदूर दिवस यानी 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) सस्ता हो गया है। आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर के 171.50 रुपये सस्ता हो गया है तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है. दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा. चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।
अभी एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में करीब 92 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की राहत मिली है।