मध्य प्रदेश: मुरैना जिले में दिल दहलाने वाला वारदात, जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या।

0
38
Advertisement

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुरैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आपसी रंजिश के चलते मारपीट होती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें करीब तीन लोगों के मरने की खबर है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मारपीट के बीच अचानक हुई फायरिंग से लोग ढेर होते गए। वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि ये कोई फ़िल्मी सीन नहीं है बल्कि मुरैना में हुई असल घटना है।

आपसी विवाद में चलीं गोलियां

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में एक दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है। यहां लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या (Murder) कर दी गई है। मृतकों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, इसके अलावा दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है. वहीं जिला चिकित्सालय (Hospital) में लाए गए शवों की जांच की जा रही है, देर शाम तक शवों का पोस्टमार्टम होगा। प्रभारी पुलिस अधीक्षक अत्यधिक पुलिस बल लेकर पहुंचे गांव पहुंचे हैं, मुरैना के लेपा गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते एक हत्या हुई थी, जिसके बाद पैदा हुए विवाद के कारण एक पक्ष घर छोड़कर चला गया था। सुलह होने के बाद परिवार वापस गाँव पहुंचा तो 5 मई की सुबह फिर विवाद हो गया। पहले लाठी-डंडे से मारपीट हुई और बाद में गोलियां भी चलीं, दो परिवार के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां बरसा दीं. 6 लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार लेपा गांव में धीर सिंह और गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच विवाद चला रहा था, धीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप गजेंद्र सिंह के परिवार पर लगा था. मामला कोर्ट में चला, इसके बाद दोनों परिवारों में सामाजिक तौर पर समझौता हो गया था, समझौता होने के बाद गजेंद्र सिंह पक्ष के लोग गांव में रहने के लिए पहुंचे थे।

शुक्रवार की सुबह धीर सिंह पक्ष के लोगों ने गजेंद्र सिंह पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. पहले दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी-डंडे चले. इसके बाद धीर सिंह के पक्ष के श्यामू और अजीत ने मिलकर गजेंद्र सिंह और उसके परिवार पर गोलियां चलाना शुरू कर दी, इस दौरान 6 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. सामने खड़े होकर दो युवकों ने गोलियां बरसाईं थी।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल गांव पहुंचा है। एएसपी रायसिंह नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस गोलीबारी में 6 की मौत की पुष्टि हो गई है, कुछ लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, मृतकों के शवोंं को भी पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है, केस दर्ज कर लिया गया है गांव में पुलिसबल की तैनाती की गई है. मामले में जांच जारी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here