पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये- राजेश यादव

0
18
Advertisement

बाराबंकी  (कुर्सी) |  विगत दिनों ग्राम छेदा  विकास खंड सूरतगंज के तीन नव युवकों इसराईल 23 वर्ष, सुरेंद्र मौर्य 25 वर्ष एवं आशीष कुमार मौर्य 18 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई थी| जिसके सम्बन्ध में विधान परिषद सदस्य राजेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की| परिवार की पीड़ा को देखते हुए राजेश यादव ने कहा  की  हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस दुखी परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दे जिससे इस परिवार के दुखों को कुछ कम किया जा सके|   इस अवसर पर लवकुश यादव  विधान सभा अध्यक्ष कुर्सी, अशफाक जिला पंचायत सदस्य,  रमेश चंद्र वर्मा, अजय सिंह लोधी, अनुज मौर्या, रासीद अंसारी, प्रवेश यादव  आदि काफी संख्या में  लोग शोक संवेदना व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here