
बाराबंकी (सफेदाबाद)| देश एवं प्रदेश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है इस विपरीत परिस्थिति में सरकार किसानों को हर तरह की सुविधाएं देने के लिए चिंतित है वही सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों की समस्या की ओर ध्यान न देकर सरकार की मंशा के विरुद्ध सोच बनाए हुए है। संदौली उमरपुर गांव में सरकारी नलकूप लगा हुआ है जिससे सैकड़ों किसान फसल को सीचने का काम करते हैं वर्तमान समय में नलकूप खराब पड़ा है। इस नलकूप के पाइप और मशीन काफी दिनों से बाहर निकाल कर छोड़ दिया गया है फिर भी ना तो यहां कोई ऑपरेटर आता है और ना ही कोई इसका मिस्त्री या कर्मचारी|जिससे आसपास के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया की नलकूप खराब होने से यहां के सैकड़ों किसान की फसल सूखने की कगार पर है कोई सुनने वाला नहीं है ऑपरेटर आता नहीं है। पाइप बाहर निकाले पड़े हैं हम किसानों की फसल के सिंचाई का यही एकमात्र साधन है जो खराब पड़ा है इससे हम सारे किसान भाई काफी परेशान हैं यदि नलकूप जल्द से जल्द ठीक नहीं होता है तो हम लोग की फसल सूख जाएगी जिससे हम सभी किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस ओर ध्यान देने की जरूरत ही नही समझते । इस संबंध में हमारे संवाददाता आर.डी. यादव से अवर अभियंता सिंचाई से बात की तो उनका कहना है मेरे संज्ञान में नहीं है मैं जल्द ही जल्द उसे ठीक कराने का प्रयास करूंगा।