
लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे वांछित अपराधी को इंदिरा नहर हाबुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।पुलिस के मुताबिक वर्ष 2019 सितंबर माह में पंजाब प्रांत से देसी शराब की तस्करी करके गोसाईगंज में लाए जाने की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस ने मौके पर जाकर पाया कि एक बड़े से ट्रक से कुछ लोग पेटियां गोदाम में रख रहे हैं और कुछ लोग गोदाम से बोलेरो में पेटिया रख रहे हैं इस पर पुलिस ने आवश्यक घेराबंदी करते हुए अभियुक्तों को हिरासत में लेकर मौके पर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया। शराब की इतनी बड़ी मात्रा बरामद होने के बाद अभियुक्तों के ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। अभियुक्तों का एक बड़ा गिरोह होने के कारण इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई थी। तब से पुलिस गैंग के लीडर की लगातार तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी। रविवार को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की उक्त मामलों का गैंग लीडर अभियुक्त शैलेंद्र कुमार जयसवाल उर्फ विक्कू इंदिरा नहर का पुल के पास खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा और उनकी टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त पुलिस को देख कर वहां से भागने लगा ।पुलिस ने घेराबंदी करके अभियुक्त गैंग लीडर शैलेंद्र कुमार जयसवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभियुक्त की जामा तलाशी में एक अदद अवैध तमंचा वह एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिस के संबंध में मुकदमा संख्या 455/220 ,धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करके गोसाईगंज पुलिस के द्वारा अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की।