सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का डीएम ने किया निरीक्षण

0
4
Advertisement


बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर का निरीक्षण कर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, मुख्यमंत्री पोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, एक्सरे कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर तैनात चिकित्सक डॉ. अतुल मिश्रा विगत 01 जून 2024 से अनुपस्थित चल रहे हैं। बताया गया कि डॉ. मिश्रा पूर्व में भी अनुपस्थित रहने पर इनका वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सक के सम्बन्ध में विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाय। परिसर के निरीक्षण के दौरान समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ थानेदार को निर्देश दिया कि पूरे परिसर की समुचित साफ-सफाई कराकर खाली स्थानों पर शोभाकार पौधे रोपित कराये ताकि चिकित्सालय भवन सुन्दर और आकर्षक हो जाय।
उन्होनें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि चिकित्सालय पर आने वाले सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि टीकाकरण से कोई भी लक्षित बच्चें व महिलाएं वंचित न रहने पायें। डीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र की छत पर चढ़ कर पानी की टंकी का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि पानी टंकी की नियमित रूप से साफ-सफाई करायी जाय। डीएम ने कहा कि चिकित्सालय के छत की भी सफाई करा दे ताकि वर्षा ऋतु में छत पर जल भराव की संभावना न रहे। ओ.टी. के निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव की संख्या कम पाये जाने पर डीएम ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी चिकित्सकीय सेवाएं आमजन को उपलब्ध करायें ताकि अधिक से अधिक लोग उपचार के लिए अस्पताल में आएं। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. थानेदार व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here