
शाहजहांपुर। जम्मू कश्मीर में शिवखोड़ी जाते समय श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले को लेकर आज बजरंग दल से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर आतंकवादियों का फूंका पुतला किया प्रदर्शन। बजरंग दल से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय मंत्री अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और आक्रोश में है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद भी लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। लक्षित हत्या की घटनाएं बढ़ीं हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। बजरंग दल इस कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग करता है। इस दौरान प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत अनुज कुमार सिंह, महानगर संयोजक अंकित मिश्रा, महानगर सह-संयोजक हर्षित गुप्ता, विहिप महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर, महानगर मंत्री अशनील सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत, रमेश कोरी, श्रवण कुमार शुक्ला आनंद शुक्ला कुणाल याद, राकेश यादव राहुल कश्यप सुधांशु सिंह हंस यादव विनीत वर्मा अजय कुमार कुलदीप कुमार राहुल पाल हरसिल गुप्ता राघव कश्यप रमेश कुमार गोविंद सिंह क्षितिज त्रिवेदी हर्ष राठौर नैतिक देवल मोहित अमित शर्मा दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।