किसान की अपने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

0
6
Advertisement

शाहजहांपुर।  गन्ना तुलवाकर वापस जाते समय किसान का ट्रैक्टर अचानक बंद हुआ ट्रैक्टर स्टार्ट करने के लिए किसान नीचे उतरा और कोशिश करने लगा तभी अचानक स्टार्ट होकर चल पड़ा जिससे किसान ट्रैक्टर से कुचल गया और ट्रैक्टर दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के ग्राम दिउकली निवासी पूरनलाल (50) शुक्रवार शाम अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर रोजा चीनी मिल आए  गन्ना तुलवाकर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घर जाने के लिए निकले। फिर ट्रैक्टर अचानक बंद हो गया। काफी प्रयास करने के बाद ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ। गियर में होने के कारण चल पड़ा ट्रैक्टर पूरनलाल ट्रैक्टर से नीचे उतरकर उसे स्टार्ट करने का लगे, तभी अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया।  ट्रैक्टर चल पड़ा और पूरनलाल को कुचलते हुए अजीत सिंह के मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।  पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। पूरनलाल के परिवार में पत्नी बसंती और तीन बेटे व तीन बेटी हैं। पूरनलाल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here