मेले में निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0
6
Advertisement

शाहजहांपुर। ज़िला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शाहजहांपुर द्वारा त्रिदिवसीय मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ नगर आयुक्त/परियोजना निदेशक डूडा  संतोष कुमार शर्मा ने गांधी भवन टाउन शाहजहांपुर में फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया। मकर संक्रांति मेला में पथ विक्रेताओं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से पूँजीगत ऋण प्रदान किये जाने के साथ डिजिटल लेन देन का प्रशिक्षण, क्यूआर कोड का वितरण इत्यादि का कार्य किया जाएगा ।पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को  प्रथम ऋण के रूप में दस हजार रूपए अपने व्यवसाय में वृद्धि हेतु प्रदान किया जाता है। मकर संक्रांति मेले में स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत पथ विक्रेताओं की socio इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 कल्याणकारी योजनाओं  से लिंकेज किए जाने का भी प्रावधान किया गया है ।मेले में डूडा के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी  एस के सिंह, शहर मिशन प्रबंधक प्रभाकर मिश्र, सामुदायिक आयोजक अंशुल कुमार, दीपक प्रजापति, मनोहर सिंह तथा स्वनिधि मित्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here