पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

0
39
Advertisement

बहराइच । जनपद में संभावित पुलिस भर्ती परीक्षा को शासन की मंशानुसार शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। संभावित परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बंध में विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि शासन की मंशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए ऐसे परीक्षा केन्द्रों का चयन किया जाय जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। साथ ही आवागमन के मार्गो की भी सुविधा हो। सम्बन्धित अधिकारी समय से संभावित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र सहित शिक्षण संस्थानों के प्राधानाचार्य तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here