कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी बच्चों नियमित विद्यालय आए: बीएसए

0
32
Advertisement

बाराबंकी। अभिभावकों और अध्यापकों के मध्य संवाद निरंतर बना रहे, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी बच्चों को दाखिला होने के साथ ही बच्चे नियमित विद्यालय आएं, इसके लिए पूरे जिले में अभियान समय-समय पर चलाया जाता है।यह बात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने शुक्रवार को बाराबंकी बस स्टाप के निकट नुक्कड़ नाटक के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक का यह पहला कार्यक्रम है, इसके साथ ही पूरे जिले में 60 स्थानों पर विभिन्न दिवसों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट फार इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन हेतु जन जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटकों का प्रदर्शन जनपद के समस्त विकासखंडों में किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी बंकी व नगर क्षेत्र श्रीमती सुषमा सेंगर ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों के समक्ष निःशुल्क शिक्षा और विद्यालयों में संसाधनों सहित निःशुल्क बैग, ड्रेस, जूता-मोजा, कापी के बारे में बताया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य सब कुछ हासिल कर सकता है। मनुष्य के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महज इतना है कि पूरे देश प्रदेश और गांव में हर बच्चा स्कूल पढ़ने जाए. बेटी हो या बेटा हो, बिना भेदभाव के सबको शिक्षा, सबको ज्ञान दिलाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है, जो कि बच्चों को स्कूल भेजने में कतराते हैं। नुक्कड़ नाटक के जरिए उन्हें इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें और बिना भेदभाव के बच्चों को शिक्षित बनाएं ताकि उन्हें भविष्य में किसी कठिनाइयों से ना जूझना पड़े। इस के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पाण्डेय जी ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाली टीम को जनपद के विभिन्न विकास खंड मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने हेतु टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसी क्रम मे कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन की देखरेख में बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के मध्य तिराहे पर भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया उद्घाटन कार्यक्रम में जिला समन्वयक सामुदायिक नंदन पांडेय, ईएमआईएस इंचार्ज पंकज वर्मा, पारुल शुक्ला, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थिति रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here