उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से गरज-चमक के साथ हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदला, यूपी के अधिकतर जिलों में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन भर हुई बारिश से अधिकतम तापमान में छह से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे अचानक सर्दी बढ़ गई है।
किसानों को लाभ: इस वर्षा से ज्यादातर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। समय से बोये गये गेहूं से लेकर दलहनी-तिलहनी फसलों के लिए यह वर्षा पहली सिंचाई का काम करेगी। विश्व बैंक के कृषि सलाहकार एवं कृषि विशेषज्ञ डा. विष्णु प्रताप सिंह की मानें तो जिन्होंने एक पखवाड़ा या इससे पहले रबी की बुआई कर दी है, उन्हें इस बारिश से खूब फायदा होगा। बकौल डा. सिंह, यह बारिश सब्जियों के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
आज सुधार के आसार: लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र में मौसम साफ हो जाएगा जबकि पूर्वी यूपी में आसमान में बादल छाने एवं अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश की सम्भावना है।
कहां कितनी वर्षा: प्रदेश में सबसे अधिक फिरोजाबाद में 21.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जबकि आगरा 15.0, गोण्डा में 16.5, लखनऊ में 14.8, मैनपुरी 13.0, कासगंज में 11.0 तथा कानपुर में 7.0 मिली वर्षा रिकार्ड की गई है। सीतापुर,गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या और बाराबंकी में भी हल्की बारिश हुई।
कानपुर सबसे ठंडा: कानपुर में रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में 10.6 डिग्री की कमी आ गई। दिन का पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 15.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर मात्र 2.2 डिग्री रह गया जिसने ठिठुरन बढ़ा दी।