बाबा साहब का मनाया गया 67वां परिनिर्वाण दिवस

0
9
Advertisement

शाहजहांपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0 के0 गौतम ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर भीम राव अंबेडकर संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे जिन्होंने भारतीय संविधान की रचना की और दलित, पिछड़े व शोषित वर्ग के लिए हमेशा कार्य करते रहे। साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्टाफ ने भी डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के संदर्भ में अपने-आप ने विचार प्रस्तुत किए।उधर, कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा विचार गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने गोष्ठी में अपने-अपने विचार रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि वह न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे। गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय समेत कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here