बहराइच। पुनरीक्षण अभियान के दौरान क्यू आर कोर्ड के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं घर बैठे अपना नाम मतदाता सूखी में शामिल कर सकें, इसके लिए स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जे.बी. सिंह ऑडीटोरियम में जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के मौजूदगी में शिक्षण संस्थान के शिक्षण स्टाफ, छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित किया गया तथा मौजूद लोगों के मोबाइल पर क्यू आर कोड के माध्यम से एैप को डाउनलोड कराया गया। इस अवसर पर 10 एन.सी.सी. कैडेट्स का वालिन्टियर्स के रूप में चयन कर उन्हें 02-02 हज़ार लोगों को एैप डाउनलोड कराने का लक्ष्य भी आवंटित किया गया। इस अवसर पर केडीसी के प्राचार्या डॉ. विनय सक्सेना, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील कैसरगंज अन्तर्गत एकलव्य महाविद्यालय झुकिया व परमहंस डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर मोबाइल में क्यू आर कोड डाउन लोड कराया गया।
मोबाइल एैप डाउन करने के लिए प्रशिक्षित किये गये छात्र-छात्राएं
Advertisement
Advertisement
Advertisement