बंगला चक में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

0
9
Advertisement

बहराइच । योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की तर्ज पर ब्लाक रिसिया की न्याय पंचायत बंगला चक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को देरशाम आयोजित शिविर का नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, भारत सरकार महेन्द्र कुमार गुप्ता ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व उपाध्यक्ष दीपक सत्या व अन्य अतिथियों तथा डीएम मोनिका, सीडीओ रम्या आर. व अन्य अधिकारियों के साथ फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित की शिविर का शुभारम्भ तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।शिविर के दौरान संयुक्त सचिव श्री गुप्ता ने अन्य अतिथियों के साथ एन.आर.एल.एम. योजना के तहत 03 स्वयं सहायता समूह, क्षय रोग चौम्पियन को प्रमाण-पत्र व आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व चाभी, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छ शौचालय के स्वीकृति-पत्र, महिला मंगल दल के सदस्यों को खेलकिट, कृषकों को नैनो यूरिया तथा बीज मिनी किट के वितरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत एक परिवार को गोदान भी किया गया।  राजस्व विभाग द्वारा 66-66 कृषकों का वरासत अंकन व खतौनी निर्गमन, 421 घरौनी प्रपत्र-5 का सत्यापन, मतदाता पंजीकरण के 75, संग्रह वसूली के 01, जाति प्रमाण-पत्र के 20, आय के 35, निवास के 22, धारा 24 के 06 प्रकरण तथा 39 शिकायती प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण एवं पुनः सत्यापन की कार्यवाही की गई। विकास खण्ड रिसिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु 1318 एवं स्वच्छ शौचालय के 350 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 147 लोगों को जाबकार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 169 लोगों को लाभान्वित किया गया। इससे पूर्व के.जी.बी. की छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना एवं स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 128 छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के आधार नामांकन एवं अपडेशन की कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना के 34 लाभार्थियों के खातों में धनराशि का अन्तरण किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 106 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पूर्ति विभाग द्वारा 30 लाभार्थियों को राशन कार्ड निर्गत किया गया तथा उज्ज्वला योजना के 03 लाभार्थियों के आधार लिंक की कार्यवाही की गई।
आर्यावर्त बैंक सिसईसलोन द्वारा 61 लाभार्थियों नये खाते खोलने तथा तथा आधार लिंक करने की कार्यवाही की गई व इण्डियन बैंक द्वारा 47 खाताधारकों के आधार कार्ड बनवाये गये। कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण हेतु 5729 लोगों के आवदेन प्राप्त् किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु 719 नवीन आवेदन-पत्र प्राप्त् किये गये। जबकि महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित विधवा पेंशन योजना के 73 लाभार्थियों आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही की गई। जल निगम द्वारा 303 लाभार्थियों को जल जीवन मिशन किट, लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना उथले नलकूप हेतु 76 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये तथा मत्स्य विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को के.सी.सी. जारी की गई।  
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 64 पेंशन लाभार्थियों की के.वाई.सी., पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के 08 आवेदन-पत्र, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 01 परिवार को लाभान्वित किया तथा 62 पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार की कार्यवाही की गई। कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत 186, विद्युत विभाग द्वारा 28 लोगों को लाभान्वित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 38 कृषकों को नैनो यूरिया का वितरण किया गया। इस प्रकार शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं से 10436 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।
नोडल अधिकारी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व जिले के अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत यात्रा हेतु जिले में उत्कृष्ट होमवर्क किया गया है। जो इस बात द्योतक है कि जिले में विकसित भारत यात्रा अपने उद्देश्यों में सफल होगी। डीएम ने विकसित भारत यात्रा के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्रदान करते हुए नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि सरकार की मंशानुरूप जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के अन्त में सांसद बहराइच ने आन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए मौजूद लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, लाभार्थी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here