छात्रों के साथ की गई यातायात जागरूकता संगोष्ठी

0
11
Advertisement

शाहजहांपुर। यातायात माह के तहत यातायात जागरूकता संगोष्ठी लीड कान्वेंट स्कूल निकट लालइमली चैराहा शाहजहाँपुर स्थित में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बोलते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से ज्यादा लोग मारे गए है और प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में कई करोड़ लोग गंभीर चोट से पीड़ित होते हैं और इसलिए आजकल यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक यातायात ने कहा कि हम आम तौर पर ऐसे लोगों को देख सकते हैं जो ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं,नशे में गाड़ी चलाते हैं,सीट बेल्ट नहीं पहनते ऐसे लोगों के यातायात पुलिस विभाग के द्वारा लगातार चालान करने के साथ उन को समझाने का प्रयास भी किया जाता है अब चैराहों पर अगर आप ट्रैफिक पुलिस की नजरों से बच जाएंगे तो कैमरा में जरूर पकड़ में आ जाएंगे इसलिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी व मुख्य वक्ता ने कहा कि अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट के वाहन चला रहे हैं, तो पुलिस आपके वाहन को मौके पर जब्त कर सकती है। यातायात माह के अंतर्गत आज यातायात जागरूकता संगोष्ठी एनटीआई कालेज लोधीपुर में भी किया गया। टीएसआई विनय पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को यातायात की जानकारी दी और बताया कि सड़क पर बाइक चलाते समय हेलमेट व कार पर जाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज का शिक्षण स्टाफ ट्रैफिक विभाग से प्रभारी निरीक्षक यातायात चंद्र किरण यादव एवं मुख्य आरक्षी यातायात सचेन्द्र कुमार दीक्षित व शिवराम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here