
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मघईटोला स्थित 248 करोड़ की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएलसी रूम, आपरेटर रूम, पम्पिंग स्टेशन आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसटीपी का भ्रमण कर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव से प्लांट के संचालन तथा कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 1.5 हेक्टेयर भूमि पर बने एसटीपी प्लांट का लागभग 82 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि एसटीपी को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि दिसम्बर 2023 है। एसटीपी प्लांट चालू हो चुका है। 5 एमएलडी पानी एसटीपी तक पहुंच रहा है जिसका शोधन भी हो रहा है। उन्होने बताया कि प्लांट को अॉटोमेशन तकानीकि के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शेष कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने ड्यूटी रजिस्टर व कर्मचारी बोर्ड बनाने हेतु भी निर्देशित किया। किये गये सीवेज कनेक्शन की सूची नगर निगम को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। इस दौरान सहायक अभियंता विनायक कुमार, जू0इं0 शहबाज आदि मौजूद रहे।