शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अनुमोदन के संबंध में बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि योजना के अंतर्गत आम, अमरूद, केला के नवीन उद्यानों का रोपण किया जाना है। जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत किए जा रहे बीजों के वितरण के विषय में जानकारी ली तथा इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के विषय में भी जाना। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लोन का आवेदन आनलाइन पोर्टल पर होता है। विभिन्न फसलों के लिए 35 से 40प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है बैठक में मालियों के स्किल डेवलपमेंट पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस योजना को गेम चेंजर बताया, उन्होंने कहा कि यह योजना स्वरोजगार के बहुत अच्छे अवसर उपलब्ध करा सकती है। किसानों ने अपने-अपने कार्यों के विषय में बताया कि किसानों ने सोलर पैनल से आटा चक्की, स्पेलर कोल्हू, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पैक हाउस इत्यादि का निर्माण योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी की मदद से कराया है। जिलाधिकारी ने उद्यान सहायक के पद को पूर्ण कालिक किए जाने हेतु प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ श्याम बहादुर सिंह, उपनिदेशक कृषि धीरेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनुराग यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
आम, अमरूद, केला के नवीन उद्यानों का रोपण में 40प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी
Advertisement
Advertisement
Advertisement