
बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने तहसील हैदरगढ़ में अधिवक्ताओं व वादकारियों के बैठने के लिए एक बार भवन का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर किया। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से उक्त बार भवन बनाने के लिए रूपये पन्द्रह लाख की धनराशि प्रदान की है। इस बार भवन के बन जाने से तहसील हैदरगढ़ में आने वाले लोगों व अधिवक्ता बन्दुओं को बैठने व्यवस्थित सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली तहसील रामनगर, फतेहपुर, सिरौली गौसपुर में भी इसी तरह के बार भवनों का निर्माण मैं अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कराऊंगा और इसके साथ ही साथ जिला कचेहरी में भी एक बार भवन का निर्माण निधि से किया जायेगा ।
इस अवसर पर यशकरन तिवारी, सुनील त्रिवेदी, राजेन्द्र कुमार बाजपेयी, कुंवर बहादुर, हरिश्चन्द्र सिंह, रूप नारायण वर्मा, बनवारी लाल, अलोक तिवारी, हनोमन प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सचिन वर्मा, रामदेव सिंह, रामानन्द सिंह, उप जिलाधिकारी सुमित महाजन, तहसीलदार शशि त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।